कुरसाकांटा: नवरात्रि की नवमी पर बुधवार सुबह 7 बजे से जयकारों से गूंजे कुआड़ी, कुर्साकांटा, राजोला और हत्ता चौक के दुर्गा मंदिर
नवरात्रि की नवमी पर बुधवार सुबह 7 बजे से ही क्षेत्र के दुर्गा मंदिरों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। कुआड़ी, कुर्साकांटा, राजोला और हत्ता चौक के मंदिर माता के जयकारों से गूंज उठे। महिलाओं और युवतियों ने स्नान-ध्यान कर सोलह श्रृंगार के साथ मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की। नारियल, फूल और प्रसाद अर्पित कर परिवार की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की गई।