राजनडीह टोला में चोरी: 50 हजार के जेवर व 12 हजार नकद गायब , पुलिस मामले की कर रही है जांच। बीते शाम करीब 6 बजे मोहमदगंज थाना निवासी चंदन पासवान के घर अज्ञात चोरों ने बक्सा तोड़कर 50 हजार के सोने-चांदी के आभूषण और 12 हजार नकद चोरी कर लिया। घटना के समय घर की महिला पड़ोसी के यहां थी और बाकी परिजन रिश्तेदारी में गए थे। सूचना पर एसआई सुबीर किस्कू मौके पर पहुंचे।