हरलाखी: हरलाखी प्रखंड के पिपरौन जटही मार्ग पर रविवार से आवागमन शुरू
पिपरौन-जटही मार्ग में पिछले 20 दिनों से सड़क निर्माण को लेकर यातायात बंद है। जिस कारण इस रूट से भारत-नेपाल के बीच आवागमन पूर्णरूप से प्रभावित है। 22 सितंबर से शुरू हो रहे दशहरा से पहले दोनों देशों के नागरिकों के लिए खुशी की खबर है। हरलाखी बीडीओ रविशंकर पटेल ने बताया 21 सितंबर से भारत-नेपाल के बीच पिपरौन-जटही मुख्य मार्ग से आवागमन शुरू कर दिया गया है।