पंधाना: आरूद: घर का दरवाजा खोलते ही महिला के सामने फन फैलाकर खड़ा हो गया सांप, महिला डरकर भागी
रविवार शाम 6 बजे के लगभग आरूद रहवासी मकान का दरवाजा खोलते ही सांप ने जोर से दरवाजे पर फन मार दी महिला ने दरवाजा खुला छोड़कर भाग खड़ी हुई और जोर जोर से सांप सांप चिल्लाने लगी थी रहवासियों ने स्नेक कैचर मुबारिक को बुलवाकर सांप का सुरक्षित रेस्क्यू करवाया है