बालाघाट: बालाघाट में कल वॉलीबॉल खिलाड़ियों का होगा सम्मान, 2026 में होगा वॉलीबॉल का महाकुंभ
जिले में पहली बार कल रविवार को वॉलीबॉल खिलाड़ियों का सम्मान किया जाएगा। डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एकेडमी और समाजसेवी राजेश पाठक के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस समारोह में जिले, संभाग, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 100 से 150 खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। आयोजन नगर के ग्रैंड कमल होटल में दोपहर 12 से 3 बजे तक होगा।