गलियाकोट: 28 सितंबर को चितरी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
28 सितंबर को चितरी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित डूंगरपुर। सहायक अभियंता (132 केवी क्लस्टर) राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड, सागवाड़ा के अनुसार 132 केवी चितरी–सागवाड़ा विद्युत लाइन पर ओवरहेड केबल से जुड़े आवश्यक कार्य किए जाएंगे। इस कारण 132 केवी चितरी एवं 132 केवी सीमलवाड़ा से निकलने वाले समस्त 33/11 केवी जीएसएस की विद्युत आपूर्ति 28 स