15वीं मिस्टर बारां बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को एक निजी रिसॉर्ट में हुआ। बॉडी बिल्डिंग सचिव उमेश अग्रवाल ओमी ने बताया कि प्रतियोगिता में बाराँ जिले के 100 से अधिक प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। इसमें विभिन्न भार वर्गों में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मिस्टर बारां का किताब इफ्तिकार मंसूरी ने जीता।