गारू: ग्राम नगरा में माओवादी मनोहर गंझु के घर पर पुलिस ने चिपकाए इश्तहार, वह बिहार झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के सदस्य हैं
Garu, Latehar | Sep 26, 2025 प्रतिबंधित वामपंथी संगठन भाकपा माओवादी के बिहार झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के सदस्य मनोहर गंझु के घर में ग्राम नगरा थाना बालूमाथ पर गारु थाना पुलिस ने चिपकाए इश्तहार का तमिल शुक्रवार की दोपहर 1:00। उक्त संबंध में गारू थाना प्रभारी पारसमणी ने बताया कि मनोहर गंझु 01/2021 कांड संख्या में अप्राथमिक अभियुक्त है।