खेतड़ी: गोठड़ा की अन्नपूर्णा रसोई के लगे ताले, ग्रामीण हो रहे परेशान, ईओ ने संचालक को भेजा नोटिस #jansamasya
खेतड़ी क्षेत्र के गोठड़ा स्थित अन्नपूर्णा रसोई पर अचानक ताले लगने से यहां भोजन पर निर्भर रहने वाले महिला-पुरुषों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अन्नपूर्णा रसोई में रोजाना दर्जनों लोग भोजन करते थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से यहां खाना बनना बंद हो गया है। व्यवस्थापक मदनलाल ने बताया कि रसोई संचालक ने पिछले 5 महीने से खाना बनाने वालो का भुगतान नहीं किया।