चेनारी: कर्म व उगहनी ग्राम में आधा दर्जन से अधिक लोगों को सियार ने काटकर किया जख्मी
Chenari, Rohtas | Oct 31, 2025 चेनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्म व उगहनी ग्राम में सियार ने काट कर किया आधा दर्जन से अधिक लोगों को घायल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चेनारी में चल रहा है इलाज वहीं शुक्रवार को 1:00 बजे इलाज कराने आए परिजन ने बताऐ कि सियार के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है