दारू: दारू प्रखंड के कवालू में हाथियों के झुंड का उत्पात, ग्रामीणों में दहशत
दारू प्रखंड क्षेत्र में हाथियों का उत्पात मचाने का सिलसिला थम नही रहा है। मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में कभी 25 हाथियों का झुंड, तो कभी सात हाथियों का झुंड, तो कभी झुंड से बिछड़ा हुआ एकलौता हाथी किसी न किसी गांव में उत्पात मचाते रहे है। हाथियों का झुंड प्रखंड के कवालू गांव आ धमके। हाथियों ने चहारदीवारी, रसोईघर, धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है।