चेनारी: सासाराम में राजद प्रत्याशी के लिए वोट मांगने पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा- उम्र कच्ची है, पर जुबान पक्की है
सासाराम में राजद प्रत्याशी सतेंद्र साह के लिए वोट मांगने रविवार की दोपहर एक बजे पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा- उम्र कच्ची है, पर जुबान पक्की है। उन्होंने कहा कि इनको जीताकर विधानसभा भेजिए और महागठबंधन की सरकार बनाईए ।