पीपलदा: रणथंभोर अभयारण्य से भटक कर खातोली क्षेत्र में आई बाघिन सुल्ताना का शावक, वन टीमें कर रही हैं निगरानी, नहीं लगा कोई सुराग
Pipalda, Kota | Sep 30, 2025 रणथंभोर अभयारण से भटक कर चंबल नदी पार कर इटावा क्षेत्र में आए बाघिन सुल्ताना का शावक टी 2512 के रूप में हो गई है। परन्तु इसका मंगलवार शाम 5 बजे तक कोई सुराग नही लगा है वन विभाग की टीम इसको तलाश रही है।शावक की उम्र लगभग 3 वर्ष है। पिछले एक से डेढ़ माह से यह फलोदी क्षेत्र से भटक कर इटावा उपखंड की खातोली रेंज के छापोल व बालूपा के बीच वन क्षेत्र में विचरण कर रह