हिण्डौन: अक्खेकापुरा के पास बाइक से गिरकर चालक हुआ घायल, जिला अस्पताल में उपचार जारी
अक्खेकापुरा में मंगलवार रात्रि को बाइक से गिरकर चालक घायल हो गया। जिसे परिजनों ने हिंडौन जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार की बाद उसे भर्ती कर लिया। खेडी हैवत निवासी कन्हैया जांगिड़ के परिजनों ने बताया कि कन्हैया बाइक से ढिंढोरा से अपने गांव लौट रहा था। रास्ते में अक्खेकापुरा के पास संतुलन बिगड़ने से वह बाइक से गिरकर घायल हो गया।