पंडरिया: घुघरी खुर्द में गौ माता के संरक्षण के लिए सुरभि यज्ञ का आयोजन होने जा रहा, प्रदीप मिश्रा भी रहेंगे: मेघानंद, यज्ञाचार्य
शनिवार की शाम 04 बजे के करीब यज्ञाचार्य मेघानंद शास्त्री ने जानकारी देते बताया कि घुघरी खुर्द में होने वाले गौ माता के संरक्षण के लिए सुरभि यज्ञ होगा।इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा 06 से 10 नवंबर तक तक कथा सुनाएंगी।