ऋषभदेव: बावलवाड़ा में आपसी विवाद में युवक के साथ मारपीट मामला हुआ दर्ज
बावलवाड़ा थाना क्षेत्र का था मामला एक व्यक्ति ने एक युवक के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया थानाधिकारी ने बताया कि गणपत सिंह पुत्र कालू सिंह चौहान निवासी चिकलवास कानपुर ने मामला दर्ज कराया वह अपने ऊंट के लिए जंगल में पाल लेने जा रहा था कि रास्ते में शिव सिंह पुत्र देवी सिंह चकलावास कानपुर बलवाड़ा में उसे रोकर गाली गलौज करते हुए उसके साथ कुल्हाड़ी से हमला कि