बैतूल नगर: कांस के फूल तोड़ने गए नाबालिग की करंट लगने से मौत, एक आरोपी गिरफ्तार
जंगली जानवरों से फसल बचाने हेतु अवैध रूप से बिजली का करंट लगाया था जिसके कारण बालक का पैर फिसलने से वह तार पर गिर गया था जहां अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था पाढ़र पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी की तलाश करते हुए 1आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने प्रेसनोट 7बजे सोमवार को जारी करते हुए बताया कि कांस से तोड़ने खेत में गया था लावण्या निव मृतक