उदयपुर धरमजयगढ़: रैरूमाखुर्द नवापारा चौक में चक्काजाम करने वाले ग्रामीणों पर FIR दर्ज, युवक की संदिग्ध मौत के बाद किया गया था चक्काजाम
जानकारी के मुताबिक रैरूमा गांव के जंगल किनारे 18 साल के माइकल मिंज का शव फांसी पर लटका मिला था। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही थी। इसी बीच,25 सितंबर को बड़ी संख्या में ग्रामीण रैरूमाखुर्द नवापारा चौक पर जुट गए