वारिसनगर: इलमासनगर से नकटा जाने वाली मुख्य सड़क कानू विशनपुर पंचायत भवन के सामने वर्षों से जर्जर
वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र के इलमासनगर से नकटा को जाने वाली मुख्य सड़क जो कानू विशनपुर पंचायत भवन के सामने करीब 100 फीट में कई वर्षों से जर्जर होने के कारण लोगों का यातायात में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिसको लेकर वारिसनगर विधानसभा के गठबंधन के प्रत्याशी फूल सिंह ने वीडियो जारी कर समस्या पर प्रकाश डाला।जिसका वीडियो हो रहा वायरल।