कटनी नगर: कटनी: बिलहरी चौकी क्षेत्र के लक्ष्मण सागर तालाब में कार गिरने से 2 की मौत, 2 घायल
कूठला थाना अंतर्गत बिलहरी चौकी के लक्ष्मण सागर तालाब में एक कारअनियंत्रित होकर लक्ष्मण सागर तालाब में जा गिरी इस घटना में कार सवार दो युवकों अभिषेक चौरसिया, अमन ताम्रकार तैर कर पानी से बाहर आए वही विकास तिवारी और भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रशांत नायक की डूबने से मौत हो गई।जिनका पीएम आज रविवार सुबह 11:30 मिनट पर कटनी जिला अस्पताल मे किया गया।