सीहोर: इंदौर-भोपाल हाईवे पर नापला खेड़ी के पास सड़क हादसा, यात्री बस पलटने से आधा दर्जन घायल
Sehore, Sehore | Sep 20, 2025 सीहोर: इंदौर भोपाल हाईवे के नापला खेड़ी के पास सड़क हादसा यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी। नापला खेड़ी के पास सड़क हादसा हुआ है, जहां आधा दर्जन यात्री घायल हो गए।उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटनाग्रस्त बस पर लोगों की नजर पड़ी तो मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। बताया गया है कि यात्री बस पलटी खाते हुए खंती में गिर गई।