पौड़ी: पौड़ी में आयोजित रामलीला मंचन के 10वें दिन अंगद-रावण संवाद और मेघनाद-लक्ष्मण युद्ध ने बांधा समा
Pauri, Garhwal | Oct 2, 2025 पौड़ी में चल रही ऐतिहासिक रामलीला के दसवें दिन के मंचन ने दर्शकों को भक्ति और रोमांच से सराबोर कर दिया। मंचन की शुरुआत हनुमान जी की आरती से हुई, जिसके भाव नृत्य में सह नृत्य निर्देशक पावनी बहुगुणा की शानदार प्रस्तुति ने रंग भर दिए। इस दिन सेतुबंध रामेश्वर निर्माण, राम-समुद्र संवाद, अंगद-रावण संवाद, मेघनाद-लक्ष्मण युद्ध, लक्ष्मण शक्ति, राम विलाप हुआ।