सावर: रामपाली गांव में पिता को खाना देने गए मां-बेटा पानी से भरे गहरे गड्ढे में डूबे, बेटे का शव मिला, मां के शव की तलाशी जारी
Sawar, Ajmer | Nov 2, 2025 रामपाली गांव में एक मां और उसका एक साल का बेटा पानी से भरें गहरे गड्ढे में डूब गए।हादसे में बेटे मनीष बैरवा का शव शनिवार रात तक बरामद कर लिया गया है,जबकि मां संत्या बैरवा निवासी मेवदाखुर्द की तलाश जारी है।रविवार सुबह 9 बजे तक रेस्क्यू टीम को कोई सफलता नहीं मिली।महिला का पति जयपुर में मजदूरी करता है।संत्या का यह इकलौता बेटा था।