गाज़ीपुर: गंगा विलास क्रूज गाजीपुर पहुंचा, विदेशी सैलानियों ने लार्ड कार्नवालिस का ऐतिहासिक मकबरा देखा
जल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की पहल गंगा विलास क्रूज आज गाजीपुर के नवापुरा घाट पर पहुंचा।वाराणसी से कोलकाता की ओर जा रहे इस लग्ज़री क्रूज पर सवार विदेशी सैलानियों ने गाजीपुर में रुककर यहां के इतिहास और विरासत को करीब से महसूस किया।वाराणसी के रामनगर से चला गंगा विलास क्रूज जब गाजीपुर के नवापुरा घाट पर पहुंचा, तो वहां का नजारा देखते ही बनता था।