राहतगढ़ थाना इलाके में एक सड़क हादसा सामने आया है,,जिसमे गाय को बचाने के चक्कर मे बाइक सवार पति पत्नी घायल हो गए,,घटना राहतगढ़ विदिशा रोड बहादुरपुर गांव के पास की है,,जहाँ पर पूरन अहिरवार अपनी पत्नी पुष्पा को अपनी ससुराल निवोदिया से अपने गांव मोली पिठोरिया जा रहा था,,तभी बहादुरपुर गांव के पास एक गाय को बचाने के चक्कर मे बाइक अनबैलेंस हो गई और दोनों गिर गए।