रोहतक: कांग्रेस विधायक के आरोपों पर मनीष ग्रोवर का पलटवार, कहा- उनके खिलाफ नहीं कहे अपशब्द
Rohtak, Rohtak | Sep 15, 2025 पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा पर जमकर कटाक्ष किया है उन्होंने कहा की बीवी बत्रा को यह ही नहीं पता की शहर में काम कौन से करवाने हैं गौरतलाप है कि विधायक बीबी बत्रा ने मनीष ग्रोवर पर जबान संभाल कर बात करने के आरोप लगाए थे मनीष ग्रोवर ने कहा कि उन्होंने आज तक विधायक के खिलाफ अबशब्दो का इस्तेमाल नहीं किया है।