नेरवा: व्यापार मंडल कुपवी कल कुपेश्वर महाराज के प्रांगण में आयोजित करेगा भंडारा, हजारों की संख्या में पहुंचेंगे लोग
Nerua, Shimla | Sep 29, 2025 व्यापार मंडल के उपप्रधान श्याम शर्मा ने सोमवार 6:12 के आसपास बताया की। व्यापार मंडल कुपवी कल कुपेश्वर महाराज के प्रांगण में आयोजित करेगा भंडारा। जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। वही इस दौरान यहां पहुंचने वाले लोगों के लिए पुख़्ता तैयारीयां यहां पर की गई है। जिससे यहां पहुंचने वाले लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।