तमकुही राज: बलुआ तकिया में तहसीलदार के आश्वासन पर 18 घंटे बाद बुजुर्ग मोबाइल टावर से नीचे उतरा
पटहेरवा थाना क्षेत्र के गांव बलुआ तकिया में जमीनी विवाद को लेकर एक 70 वर्षीय बुजुर्ग मोबाइल टावर पर चढ़ गया था, तमकुहीराज के तहसीलदार सुनील कुमार सिंह के गुण दोष के आधार पर उचित न्याय करने के आश्वासन पर 70 वर्षीय बुजुर्ग हरेन्द्र राय मोबाइल टावर से नीचे उतरे। जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस लिया है।