कुशलगढ़: मोरझरी में रबी बीज उत्सव मनाया गया, कई किसान एवं ग्रामीण भी रहे मौजूद
कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र के खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र के मोरझरी मे बीज से संस्कृति से समृद्धि आज गुरुवार दोपहर 2 बजे के लगभग भुर सिंह भूरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कुशलगढ़ ब्लॉक के पंचायत वरसाला के गांव मोरझरी में कृषि एवं आदिवासी स्वराज संगठन छोटी सरवा एवं वागधारा संस्था द्वारा रबी बीज उत्सव का आयोजन किया गया इस उत्सव का मुख्य उद्द