देवघर: जसीडीह के खोरीपानन गांव की पीड़िता रिंपा देवी ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई
जसीडीह के खोरीपानन गांव निवासी पीड़िता रिंपा देवी एसपी कार्यालय में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है। आवेदन में कहा गया है कि उसकी शादी 2020 में हुई थी और जब से शादी हुई है तब से पति मारपीट करता है इसीलिए वह मायके में रहती है पति ने दूसरी शादी कर ली है जिसको लेकर जसीडीह थाना में रविवार सुबह 9:00 बजे आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।