बागेश्वर: सनगाड़ में 1 अक्टूबर को होने वाले नवमी मेले में डीएम को आमंत्रण, पुलिस व्यवस्था और सांस्कृतिक टीम का सहयोग देने की अपील
बागेश्वर में श्री 1008 नौलिंग देवता मंदिर समिति और सनगाड़ बास्ती के ग्रामीण जिलाधिकारी से मिले, मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने कहा कि सनगाड़ में 1 अक्टूबर में होने वाले नवमी मेले में आने का आमंत्रण दिया, उन्होंने मेले में पुलिस व्यवस्था, सांस्कृतिक टीम आदि के लिए सहयोग देने की अपील डीएम से की है।