उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की इलाके में पॉपुलर के पेड़ पर चढ़ा एक तेंदुआ फंस गया। तेंदुआ करीब चार घंटे तक पेड़ पर उल्टा लटका रहा, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना के बाद वन विभाग की टीम पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद पेड़ को काटकर नीचे गिराया गया, तब जाकर तेंदुआ सुरक्षित निकल सका।