चौकी टाटरी अंतर्गत सुरपाठी के जंगल मे नर कंकाल मिलने से इलाके में दहशत का माहौल बन है।। थाना खटिया अंतर्गत चौकी टाटरी क्षेत्र में गुरुवार को एक 65 वर्षीय् पुरुष का नर कंकाल फासी के फंदे पर ल्टका हुआ मिला। मृतक की पहचान नेन सिंह मरावी के रूप में हुई हैं नेन सिंह करीब 2 महीने पहले जंगल जाने की बात का कर घर से निकला था। जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज है।