नवगछिया: ठंड में नवगछिया के रास्ते चलने वाली कई ट्रेनें लेट, यात्रियों को हो रही परेशानी
इन दिनों लगातार पड़ रही ठंड और कुहासे के कारण रेलवे यातायात पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। नवगछिया के रास्ते चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेन भी विलंब से चल रही है। रेल से मिली जानकारी के अनुसार 12423 अप राजधानी एक्सप्रेस आज रविवार को लगभग डेढ़ घंटे लेट से 15910 डाउन अवध आसाम एक्सप्रेस 7.30 घंटे लेट से आई।