कान्हाचट्टी: कान्हाचट्टी में लगातार बारिश से सड़कों की हालत बिगड़ी, कई सड़कें कीचड़ में बदलीं
कान्हाचट्टी में 72 घंटे से लगातार हो रही मोथा चक्रवात बारिश ने सड़कों की हालत खराब कर दी है। सड़कें कीचड़ में तब्दील हो गई हैं और पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। कान्हाचट्टी से पेलतौल भाया बी के प्लस टू उच्च विद्यालय से पांडेय महुआ की सड़क पर पैदल चलना दूभर हो गया है। कान्हाचट्टी से डोंडागड़ा होते पेलतौल मोड़ तक और बी के प्लस टू उच्च विद्यालय से पांडेमहुआ की सड़क प