हिसार: सेक्टर 9-11 में स्कूटी फिसलने से घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत
Hisar, Hissar | Oct 7, 2025 सेक्टर 9-11 में स्कूटी फिसलने से घायल हुए सैनियान मोहल्ला निवासी दुर्गा प्रसाद की शहर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने शव का मंगलवार को नागिरक अस्पताल के शवगृ़ह में पोस्टमार्टम करवा स्वजनाें को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक के स्वजनों के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई की है।