सरायरंजन: मुसरीघरारी चौराहे पर लगा जाम, मुसरीघरारी से समस्तीपुर तक लोग परेशान
मुसरीघरारी चौराहे पर भीषण जाम के कारण समस्तीपुर तक लोग जाम से हलकान होते रहे ।बताया जाता है कि एनएच 322 और एनएच 28 को जोड़ने वाली चौराहे पर अक्सर जाम रहता है ।एक बार फिर लोग जाम में कराहते हुए नजर आए।