पीलीबंगा: पीलीबंगा के श्री केसर देव दरबार में एक कार्यक्रम का आयोजन, सरपंच प्रतिनिधि हनुमान सिंह चौहान ने की अध्यक्षता
पीलीबंगा श्री केसर देव दरबार में आज गुरुवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सरपंच प्रतिनिधि हनुमान सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम। श्री केसर देव दरबार के संचालक भामाशाह बाबा चेतराम ने श्री कृष्ण गौशाला सेवा समिति 23 -24 stg के अध्यक्ष संपत सिंह को 11 बोरी खल का सहयोग गौवंश हेतु दिया।बेसहारा गोवंश को हरा चारा के लिए 30150 रुपए कासहयोग दिया।