टिब्बी पुलिस ने पर्ची सट्टे की खाईवाल करते हुए एक व्यक्ति को सट्टा रकम सहित गिरफ्तार किया। शुक्रवार शाम पांच बजे मिली जानकारी के मुताबिक बशीर चौकी प्रभारी एएसआई परविंदर ने कार्रवाई करते हुए रोही बशीर मांझु बस स्टेण्ड पर रिछपालसिंह पुत्र सुरजीत सिंह बावरी उम्र 25 साल निवासी वार्ड नं 04 बशी को सटटा रकम 1275 रूपये के अदम ईदखाल जमानत गिरफ्तार किया गया।