सिमरी थानाक्षेत्र के मंझवारी गांव में सोमवार दोपहर 12 बजे जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। अचानक हुए इस विवाद में दोनों ओर से लाठी-डंडे चले, जिसमें करीब एक दर्जन लोग जख्मी हो गए। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। एक पक्ष के रामकांत सिंह ने बताया कि जिस जमीन को लेकर विवाद हुआ, वह उनकी संपत्ति है।