धनाऊ: बाड़मेर रोड पर टेंपो और स्विफ्ट कार की आपसी टक्कर, टेंपो चालक घायल
Dhanaau, Barmer | Oct 20, 2025 चौहटन थाना क्षेत्र के बाड़मेर रोड पर सोमवार शाम को सड़क हादसा हो गया, टेंपो और स्विफ्ट कर की टक्कर होने से टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया आसपास के लोगों ने 108 बुलाकर इसको अस्पताल पहुंचा मौके पर लोगों की भीड़ लगी गाड़ी चालक में कैसे फरार हो गया।