जबलपुर: कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने रक्तदान शिविरों का किया दौरा, रक्तदाताओं का बढ़ाया हौसला
सेवा पखवाड़ा के पहले दिन आज जिले में एक साथ 13 स्थानों पर आयोजित रक्तदान शिविरों में बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे तक 798 यूनिट रक्त का संग्रह हुआ है। रक्तदान को लेकर युवाओं में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने कई रक्तदान शिविरों का भ्रमण किया और रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किये।