मंडी: नगर निगम ने केंद्र से शहरी चुनौती योजना के तहत ₹999 करोड़ का बजट मांगा
Mandi, Mandi | Nov 23, 2025 छोटी काशी मंडी की नगर निगम ने केंद्र सरकार से शहरी चुनौती योजना के तहत 999 करोड़ के बजट की मांग की है। इस संदर्भ में नगर निगम मंडी के मेयर वीरेंद्र भट्ट ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर, राज्य मंत्री पोखन साहू और सांसद कंगना रनौत से मुलाकात करके विस्तृत कार्ययोजना की रिपोर्ट भी सौंप दी है।