पटेल नगर: शिवाजी कॉलेज: DUSU चुनाव में छात्रों का हॉस्टल, मेट्रो पास और महिला प्रतिनिधित्व पर ज़ोर
DUSU चुनाव में वोट देने आए छात्रों में से एक छात्र ने बताया कि बाहर से आने वाले छात्रों को हॉस्टल की कमी और किराए की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही मेट्रो कंसेशन पास भी बड़ा मुद्दा है। दूसरे छात्र ने कहा कि ABVP व NSUI के बीच कड़ा मुकाबला है। तीसरे छात्र ने ABVP की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी पैनल ने उपाध्यक्ष और सचिव पदों पर दो महिलाओं को मौका दिया।