आदित्यपुर गम्हरिया: गम्हरिया स्थित तिर्प्ति शू के मालिक का बेटा लापता, फोटो और मोबाइल नंबर जारी कर ढूंढने की अपील
रविवार 21 सितंबर 3:00 बजे के आसपास एक तस्वीर सजा करते हुए अरविंद सिंह नाम के व्यक्ति ने बताया कि उनका पुत्र लक्ष्य सिंह सुबह से ही लापता है नीले कलर का शर्ट पहना है और आम लड़कों की तरह नहीं है उसे बातचीत करने में थोड़ी परेशानी होती है उन्होंने कहा कि जिसने भी उनका पुत्र दिखाई देते हुए मोबाइल नंबर 7004747547 पर सूचित करने कोशिश करें उन्होंने यह जानकारी पुलिस