गोविंदपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार निवासी डीलर सुजीत कुमार की अचानक हदृय गति रूकने से मौत हो गई अचानक हुई मौत से परिजनो पर दुःखों का पहाड़ टुट पड़ा परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है, सुजीत कुमार की मौत की खबर मिलते ही शनिवार को बिहार अल्पसंख्यक आयोग सदस्य अफरोजा खातुन मृतक के घर पहुंची और श्रृद्धांजलि दी तथा उनके परिजनों से मिलकर हर संभव मदद करने की आश्वासन दी,