नुआंव: दुमदुमां गांव में कुएं में गिरने से एक मवेशी की हुई मौत, कड़ी मेहनत कर ग्रामीणों ने मवेशी को निकाला
Nuaon, Kaimur | Sep 24, 2025 मिली जानकारी के अनुसार नुआंव प्रखंड क्षेत्र के दुमदुमां गांव में एक कुएं में मवेशी गिर गई। कुएं में मवेशी गिरने की सूचना ग्रामीणों को मिली ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर कुएं में गिरी मवेशी को बाहर निकला। तब तक मवेशी की मौत हो चुकी थी। घटना बुधवार की दोपहर करीब 1:00 की बताई जाती है। मृत मवेशी दुमदुमा गांव निवासी अरविंद राय की बताई जाती है ।