कुल्लू: अखाड़ा में हुए विस्थापितों के लिए जल्द योजना बनाये प्रसाशन
आपदा आने से घर खाली कर लोग किराए पर रहने को मजबूर
#jansamasya
Kullu, Kullu | Sep 15, 2025 कुल्लू जिला के अखाड़ा बाजार में भारी बारिशों से हुए भूस्खलन के बाद अब प्रभावित लोग किराए के घरों पर रहने को मजबूर है। और इसका स्थाई समाधान भी नहीं हो पा रहा है। इसी मुद्दे को लेकर आज स्थानीय लोग डीसी से मिलने ढालपुर पहुंचे और मांग उठाई कि यहां पर जयोलॉजिकल टीम से सर्वे करवाया जाए ताकि आने वाले समय में नुकसान ना हो और यहां पर सुरक्षा दीवार भी लगाई जाए।