भैंसदेही: केरपानी में दुर्गा विसर्जन के लिए निकला भव्य जुलूस, भक्तों ने नृत्य और उत्साह के साथ मां जगदम्बा को किया विदा
विकासखण्ड के ग्राम केरपानी में मां दुर्गा विसर्जन में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। विसर्जन के लिए निकले जुलूस में महिलाओं युवाओं ने नृत्य किया तो वहीं उत्साह के साथ मां जगदम्बा को विदा किया इस दौरान श्रृद्धालुओं की आंखें नम दिखाई दी तो वहीं नौ दिन की उपासना और भक्ति पुजा अर्चना में चुक के लिए हाथ जोड़कर मां भगवती से माफी मांगी। ुख समृद्धि की कामना की।