बूंदी: शहर के बाल चंद पाड़ा क्षेत्र बायपास रोड पर व्यर्थ बहता पानी, जल विभाग के कर्मचारी ने नहीं ली कोई जानकारी
Bundi, Bundi | Jan 10, 2026 शहर के बाल चंद पाड़ा क्षेत्र में जल विभाग कर्मचारी द्वारा टूटी पाइप लाइन को ठीक नहीं करने से क्षेत्र वासियों में रोष व्याप्त है ट पाइपलाइन से रात से ही व्यर्थ पानी बह रहा है। पहले ही क्षेत्र में पानी की दिक्कत आ रही है।